रांची: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की वरिष्ठ अधिकारी वंदना दादेल (Vandana Dadel) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की प्रधान सचिव (Secretary General) नियुक्त की गई है।
इस संबंध में झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
जितेन्द्र कुमार सिंह उद्योग विभाग के सचिव
Vandana Dadel अपने कार्यों के साथ कार्मिक विभाग और गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर भी रहेंगी।
वहीं दूसरी ओर जितेन्द्र कुमार सिंह का तबादला करते हुए उद्योग विभाग का सचिव (Secretary of Industries Department) बनाया गया है।
इसके अलावा सिंह को अगले आदेश तक जियाडा का प्रबंध निदेशक और खान आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।