8 कोच के साथ पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, लोगों ने जमकर ली सेल्फी, पटना से रांची के बीच होगा ट्रायल

यह ट्रेन बक्सर से होते हुए कुछ मिनट के लिए आरा में रुकी। ट्रेन को देख लोग इतने उत्साहित थे कि कोई इसे छूकर तो कुछ लोग साथ में सेल्फी लेते दिखे

News Aroma Media
3 Min Read

पटना: पना से रांची जाने-आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। चेन्नई से सीधे पटना जंक्शन पर वंदे भारत एक्स्प्रेस (Vande Bharat Express) की रेलगाड़ी पहुंच गई है।

Vande Bharat Express  की आठ कोच (Eight Coaches) चेन्नई से मंगलवार शाम को पटना पहुंची है। यह ट्रेन बक्सर से होते हुए कुछ मिनट के लिए आरा में रुकी। ट्रेन को देख लोग इतने उत्साहित थे कि कोई इसे छूकर तो कुछ लोग साथ में सेल्फी लेते दिखे।

8 कोच के साथ पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, लोगों ने जमकर ली सेल्फी, पटना से रांची के बीच होगा ट्रायल-Vande Bharat Express reached Patna with 8 coaches, people took selfie fiercely, trial will be held between Patna to Ranchi

6 घंटे में पूरा होगा सफर

वंदे भारत ट्रेन नीले और उजले रंग (Vande Bharat Train Blue and White Color) में है। इसका इंजन भी अन्य ट्रेनों से अलग है। इस ट्रेन में चालक केबिन में भी एयर कंडीशनिंग लगी हुई है। ट्रेन की सभी सीटें सीटर हैं, एक ओर तीन सीटें हैं और दूसरी ओर दो सीटें हैं।

कुल 8 बोगी हैं और इनमें 550 Chairs हैं। यह आधुनिक सुविधाओं और तेज रफ्तार की ट्रेन पटना-रांची मार्ग (Train Patna-Ranchi route) पर केवल पांच स्टेशनों पर ही रुकेगी और इसका सफर 6 घंटे में पूरा होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रायल के पश्चात, उद्घाटन आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन की तारीख अभी Final नहीं हुआ हैं बताया जा रहा है कि जल्दी ही घोषित की जाएगी।

8 कोच के साथ पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, लोगों ने जमकर ली सेल्फी, पटना से रांची के बीच होगा ट्रायल-Vande Bharat Express reached Patna with 8 coaches, people took selfie fiercely, trial will be held between Patna to Ranchi

इन स्टेशनों से गुजरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

रेलवे सूत्रों ने बताया कि पटना से रांची के बीच बनी नई रेल लाइन हजारीबाग, बरकाकाना, सिधवार सांकी, टाटी सिल्वे के रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है। पहले दिन यह ट्रेन उद्घाटन स्पेशल (Train Inauguration Special) के रूप में पटना से रांची और रांची से पटना के बीच चलेगी।

8 कोच के साथ पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, लोगों ने जमकर ली सेल्फी, पटना से रांची के बीच होगा ट्रायल-Vande Bharat Express reached Patna with 8 coaches, people took selfie fiercely, trial will be held between Patna to Ranchi

 

 

रांची में होगा प्राइमरी मेंटेनेंस

मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन (Patna-Ranchi Vande Bharat Train) का सेकेंडरी मेंटेनेंस होगा। इसका Primary Maintenance रांची में होना है।

8 कोच के साथ पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, लोगों ने जमकर ली सेल्फी, पटना से रांची के बीच होगा ट्रायल-Vande Bharat Express reached Patna with 8 coaches, people took selfie fiercely, trial will be held between Patna to Ranchi

राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स (Rajendra Nagar Coaching Complex) को इसके मेंटेनेंस के लिए पूरी तरह तैयार रखा गया है। राजेंद्र नगर में इसके नए कोच के आने के बाद तकनीकी परीक्षण होगा।

Share This Article