दिल्ली और अजमेर के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी

अजमेर से दिल्ली का किराया 1085 रुपए होगा जिसमें कैटरिंग के लिए 142 रुपए शामिल हैं। जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2.75 होगा जिसमें कैटरिंग के 175 रुपए शामिल

News Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज जयपुर-दिल्ली कैंट (Jaipur-Delhi Cantt) के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई।

यह देश की 14वीं वंदे भारत एक्सप्रेस है। PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दिल्ली और अजमेर के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी- Vande Bharat Express will run between Delhi and Ajmer, PM Modi flagged off

भारत में बनी पहली Semi-High Speed ट्रेन

इस मौके पर PM मोदी ने कहा, राजस्थान (Rajasthan) को आज अजमेर से दिल्ली के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) मिल रही है। वंदे भारत ट्रेन राजस्थान में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देगी।

PM मोदी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस भारत (Vande Bhart ) में बनी पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन है। यह सबसे कॉम्पैक्ट और कुशल ट्रेनों में से एक है। यह एक सुरक्षा प्रणाली से लैस है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दिल्ली और अजमेर के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी- Vande Bharat Express will run between Delhi and Ajmer, PM Modi flagged off

रेलवे की भर्तियों में होती है राजनीति

PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश का दुर्भाग्य रहा कि Railway जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था जो सामान्य मानव (Normal Human) के जीवन का इतना बड़ा हिस्सा है उसे भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था।

हालत ये थी कि रेलवे की भर्तियों में राजनीति होती थी। गरीब लोगों की जमीन छीन कर उन्हें रेलवे में नौकरी का झांसा दिया गया।

दिल्ली और अजमेर के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी- Vande Bharat Express will run between Delhi and Ajmer, PM Modi flagged off
दिल्ली का किराया 1085 रुपए होगा

उद्घाटन सेवा जयपुर (Jaipur) से शुरू होगी और दिल्ली कैंट पर समाप्त होगी। हालांकि, नियमित सेवा अजमेर और दिल्ली कैंट को जोड़ेगी; यह 13 अप्रैल को शुरू होगी।

Ajmer-Delhi Cantt वंदे भारत 5 घंटे 15 मिनट में 400 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए जयपुर, अलवर और गुरुग्राम (GuruGram) में रुकेगी। इस मार्ग पर वर्तमान में सबसे तेज ट्रेन अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (Ajmer-New Delhi Shatabdi Express), का आधिकारिक यात्रा समय 6 घंटे 15 मिनट है।

अजमेर से दिल्ली का किराया 1085 रुपए होगा जिसमें कैटरिंग के लिए 142 रुपए शामिल हैं। जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2.75 होगा जिसमें कैटरिंग के 175 रुपए शामिल हैं।

Share This Article