पटना/रांची: Jharkhand और बिहार (Bihar) के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यहां वंदे भारत (Vande Bharat) की सौगात जल्द मिल सकती है।
हटिया से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) का परिचालन शुरू होने जा रहा है। रेलवे ने इसकी तैयारी कर ली है। अप्रैल में इसका परिचालन शुरू हो सकता है।
उद्घाटन की तिथि मिलते ही परिचालन की सूचना सार्वजनिक की जाएगी
यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन ट्रेन चलेगी। सुबह जनशताब्दी के बाद पटना से हटिया (Patna to Hatia) के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) खुलेगी। उसी दिन दोपहर में हटिया से पटना के लिए रवना होगी।
यह ट्रेन Patna से खुलने के बाद जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन (Hazaribagh Town), बरकाकाना, टाटीसिलवे और रांची (Tatisilwe and Ranchi) रुकते हुए हटिया पहुंचेगी।
वहीं हटिया से पटना आने के दौरान भी इन्हीं स्टेशनों पर रुकेगी। राजेंद्र नगर टर्मिनल पर इसका रख-रखाव होगा। सूत्रों के अनुसार पटना से हटिया (Patna to Hatia) के बीच वंदे भारत ट्रेन के परिचालन के लिए रेलवे ने तैयारियां पूरी कर ली है।
PM हरी झंडी दिखाकर इसको रवाना करेंगे। उद्घाटन की तिथि मिलते ही परिचालन (Operational) की सूचना सार्वजनिक की जाएगी।
जानकारी के अनुसार यह ट्रेन पटना से 6:45 बजे खुलेगी और 13:45 बजे हटिया पहुंचेंगी
इसके बाद यात्री सफर के लिए आरक्षण करा पाएंगे। फिलहाल रेलवे अधिकारी (Railway Officer) जानकारी साझा करने से कतरा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार यह ट्रेन पटना से 6:45 बजे खुलेगी और 13:45 बजे हटिया पहुंचेंगी। वहीं हटिया (Hatia) से दोपहर 14:30 बजे चलेगी व 21:15 पर पटना जंक्शन (Patna Junction) पहुंचेगी। शुरुआती दौर में यह कम रफ्तार से चलेगी। बाद में गति बढ़ाई जाएगी।