नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त चंद्रभूषण कुमार के अनुसार ईवीएम मशीनों के विवाद के संबंध में वाराणसी के संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।
निर्वाचन आयोग ने वाराणसी में ईवीएम मशीनों की ढुलाई से उत्पन्न विवाद के मद्देनजर वाराणसी के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट एन के सिंह को निलंबित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों को लेकर फैलायी जा रही अफवाहें गलत हैं। निर्वाचन आयाेग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।