गाय हमारे लिये माता है : PM मोदी

News Aroma Media
1 Min Read

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि हमारे यहां गाय और गोबर-धन की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है। उन्होंने कहा कि गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय माता है, पूजनीय है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गाय-भैंस का मजाक उड़ाने वाले लोग यह भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ परिवारों की आजीविका ऐसे ही पशुधन से चलती है।

वे बनास डेयरी संकुल सहित वाराणसी में 22 विकास परियोजनाओं का क्रमवार उद्घाटन एवं शिलान्यास करते हुये अपनी बात रख रहे थे।

आगे उन्होंने कहा कि आज काशी और आसपास का पूरा क्षेत्र एक बार फिर से पूरे देश एवं उत्तर प्रदेश के गांवों, किसानों और पशुपालकों के लिए बहुत बड़े कार्यक्रम से खास बना है।

अपने भाषण के दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का भी स्मरण किया। इससे पहले उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और क्षेत्र के किसानों की मदद के लिये ‘बनास डेयरी संकुल’ की आधारशिला रखी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article