वाराणसी: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के अंतिम दिन शनिवार को मंड़ुवाडीह स्थित बनारस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान रेलमंत्री ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, परिसर में धरोहर स्वरूप रखे गये नैनो गेज इंजन, प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, सामान्य यात्री हाल, खानपान व्यवस्था, वीआईपी लाउन्ज सहित अन्य यात्री सुविधाओं को देखा।
रेलमंत्री ने स्टेशन की व्यवस्था और साफ-सफाई देख खुशी जाहिर की।
स्टेशन के निरीक्षण के बाद रेलमंत्री वैष्णव ने कैंट क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव और विभागीय अफसरों के साथ स्टेशन परिसर में ही चाय की स्टाल पर कुल्हड़ वाली चाय की चुस्की ली।
उल्लेखनीय है कि श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने 13 दिसंबर को वाराणसी आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बनारस रेलवे स्टेशन का देर रात निरीक्षण किया था।
रेलमंत्री के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक पूर्वोतर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी, मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय एवं वरिष्ठ रेल अधिकारी मौजूद रहे।