महाकुंभ से लौट रहे बीजेपी नेता की सड़क हादसे में मौत, ससुर भी…

Newswrap
2 Min Read

Road Accident : महाकुंभ से लौट रहे बिहार के भाजपा नेता Amrendra Pratap Singh और उनके ससुर देवेंद्र प्रताप सिंह की वाराणसी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि तीन की हालत नाजुक है।

हादसा वीरभानपुर मोड़ के पास गुरुवार सुबह हुआ, जब बेकाबू कार सड़क किनारे खड़ी बस में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि लाशें कार की सीट से चिपक गईं और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

सड़क हादसे मृत भाजपा नेता व उनके ससुर के परिवार के तीन अन्य सदस्य-विभा सिंह, प्रवीण कुमार सिंह और सुषमा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को काटकर शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

हादसे के कारण वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर करीब 2 किमी लंबा जाम लग गया। इसे देखते हुए क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाया गया।

महाकुंभ स्नान के बाद काशी दर्शन का था प्लान

जानकारी अनुसार बेगूसराय के बछवाड़ा निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह (90) अपने परिवार के साथ 5 फरवरी की रात प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने महाकुंभ में स्नान किया और फिर काशी में दर्शन के बाद बिहार लौटने का प्लान था।

- Advertisement -
sikkim-ad

कार में उनके साथ उनके दामाद अमरेंद्र सिंह (62), बेटी विभा सिंह (56), बेटा प्रवीण कुमार सिंह (60) और उनकी पत्नी सुषमा सिंह (54) मौजूद थे।

बताया गया है कि अमरेंद्र प्रताप सिंह बिहार के सोनबरसा में भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष थे। उनके निधन की खबर से पार्टी और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article