मुंबई : बॉलीवुड स्टार्स वरुण धवन और कृति सेनन ने अपनी नई हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया की शूटिंग शुरू करने से पहले फिल्म की यूनिट के साथ अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू से मुलाकात की।
इस दौरान गृह और अंतरराज्यीय मामलों के मंत्री बमांग फेलिक्स, मुख्य सचिव नरेश कुमार और एचसीएम सोनम सोमबे के आयुक्त भी मौजूद रहे।
अमर कौशिक के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी हैं।
भेड़िया की स्क्रिप्ट राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निरेन भट्ट ने लिखी है।
जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान द्वारा प्रस्तुत भेड़िया 14 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।