मुंबई: Bollywood स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) को मुंबई के खार इलाके में फर्टिलिटी क्लीनिक (Fertility Clinic) में अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ स्पॉट किया गया। दोनों को क्लिनिक से बाहर निकलते हुए, कार की ओर जाते हुए देखा गया था।
जहां वरुण ने हुडी टी-शर्ट और जॉगर्स के साथ शूज पहने हुए थे।
वहीं नताशा ने एब्स्ट्रैक्ट प्रिंट वाली मोनोक्रोमैटिक ड्रेस (Monochromatic Dress) पहनी हुई थी और अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था।
शादी में गेस्ट लिस्ट काफी टाइट थी
वरुण धवन और नताशा ने जनवरी 2021 में महाराष्ट्र के अलीबाग में शादी की थी।
अलीबाग के द मेंशन हाउस में हुई इस शादी में गेस्ट लिस्ट (Guest List) काफी टाइट थी।