आरिफ के साथ आए वरुण गांधी, उत्तर प्रदेश सरकार से की सारस को लौटाने की मांग

आरिफ के पीछे-पीछे जाते और उसकी मोटरसाइकिल (MotorCycle) की बगल में उड़ते सारस का Video सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया था

News Desk
3 Min Read

लखनऊ: BJP MP वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने सारस क्रेन (Stork Crane) को कानपुर (Kanpur) के चिड़ियाघर से आजाद कर उसे उसके दोस्त मोहम्मद आरिफ (Mohammad Arif) के पास भेजने की मांग की है जिन्होंने एक साल पहले उसे बचाया था और उसकी देखभाल की थी।

वन विभाग के अधिकारियों ने सारस को आरिफ खान से अलग कर कानपुर (Kanpur) के चिड़ियाघर भेज दिया था। उनका कहना था कि विलुप्तप्राय पक्षी को प्राकृतिक परिवेश में रखने की जरूरत है।

आरिफ के साथ आए वरुण गांधी, उत्तर प्रदेश सरकार से की सारस को लौटाने की मांग- Varun Gandhi came with Arif, demanded the Uttar Pradesh government to return the stork

Video में सारस खुशी से उछलता दिख रहा

कानपुर चिड़ियाघर (Kanpur Zoo) में सारस को स्थानांतरित करने के बाद खबर आई थी कि वह सही से खाना नहीं खा रहा है। मंगलवार को कानपुर चिड़ियाघर में आरिफ का Video वायरल हुआ जिसमें वह सारस के बाड़े के बाहर खड़ा है।

Video में सारस (Stork) खुशी से उछलता दिख रहा है। वह अपने पंख फैला कर बाड़े से निकलने की कोशिश कर रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आरिफ के साथ आए वरुण गांधी, उत्तर प्रदेश सरकार से की सारस को लौटाने की मांग- Varun Gandhi came with Arif, demanded the Uttar Pradesh government to return the stork

खूबसूरत जीव स्वच्छंद आकाश में उड़ने के लिए बना

Twitter पर यह Video साझा करते हुए वरुण गांधी ने लिखा कि पक्षी को आरिफ को लौटा देना चाहिए। उन्होंने लिखा, सारस और आरिफ की कहानी खास है! एक दूसरे को सामने पाकर इन दोनों दोस्तों की खुशी बता रही है कि इनका प्रेम कितना निश्छल और पवित्र है।

यह खूबसूरत जीव स्वच्छंद आकाश (Beautiful Creatures Free Sky) में उड़ने के लिए बना है, पिंजरे में रहने के लिए नहीं। उन्होंने लिखा, उसे उसका आसमान, उसकी आजादी और उसका मित्र वापिस लौटा दीजिए।

आरिफ के साथ आए वरुण गांधी, उत्तर प्रदेश सरकार से की सारस को लौटाने की मांग- Varun Gandhi came with Arif, demanded the Uttar Pradesh government to return the stork

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी आरिफ से मिले

इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी आरिफ से मिले थे। उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश वन विभाग (Uttar Pradesh Forest Department) का यह कृत्य दिखाता है कि दूसरों को दु:ख देने में BJP को आनंद आता है।

यादव ने कहा, BJP के लोगों को प्यार का परिवेश पसंद नहीं है – चाहे इंसानों के बीच प्यार हो या इंसान और पक्षी के बीच। जो दूसरों को दु:ख देने में अपनी खुशी ढूंढते हैं कभी खुश नहीं रह सकते।

आरिफ के साथ आए वरुण गांधी, उत्तर प्रदेश सरकार से की सारस को लौटाने की मांग- Varun Gandhi came with Arif, demanded the Uttar Pradesh government to return the stork

आरिफ ने इस सारस की जान बचाई

उल्लेखनीय है कि आरिफ ने इस सारस की जान बचाई थी और उसकी देखभाल कर उसे स्वस्थ किया था। आरिफ के पीछे-पीछे जाते और उसकी मोटरसाइकिल (MotorCycle) की बगल में उड़ते सारस का Video सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया था।

Share This Article