रामगढ़: जिले में अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला सभा की वीरांगना विंग ने क्षत्रिय महासभा के नए अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह और महासचिव सरोज सिंह का स्वागत किया।
गुरुवार को स्वागत समारोह वीरांगना की अध्यक्षा पूनम सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुई।
इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह ने कहा कि क्षत्रिय वीरांगनाओं का गौरवशाली इतिहास रहा है।
जिन्हें हम नमन करते हैं। महासचिव सरोज कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज की एकता में आप के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
क्षत्रिय महासभा आपलोगों को हर सहयोग के लिए तैयार है।
कार्यक्रम में महिला महासभा की अध्यक्ष वैशाली सिंह, प्रतिमा सिंह, सुमन सिंह, ममता सिंह, रिंकी सिंह, रेनू सिंह, किरण सिंह, कांति सिंह , ऋषभ सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।