पलामू के कई इलाकों में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, 15 बाइक जब्त

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर यातायात प्रभारी रामजीत सिंह ने गुरुवार को गहनता से वाहन जांच अभियान (Vehicle Inspection Drive) चलाया।

इस दौरान यातायात पुलिस जगमोहन बांद्रा एवं संतोष कुमार ने छहमुहान पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान (Special Vehicle Checking Drive) चलाया।

15 बाइक को शहर थाना परिसर में पार्क करवा दिया गया

इस दौरान करीब 100 वाहनों की जांच की गई जिसमें 15 बाइक सवार बिना हेलमेट एवं बिना कागजात (Without Helmet and Papers) के बाइक चलाते हुए पकड़े गए।

पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए सभी 15 बाइक को शहर थाना परिसर में पार्क करवा दिया गया है। साथ ही संबंधित बाइक का चालान काटकर जिला परिवहन कार्यालय (District Transport Office) में भेज दिया गया है।

Share This Article