पलामू में चला वाहन चेकिंग अभियान

Central Desk
1 Min Read

मेदिनीनगर: SP चंदन कुमार सिन्हा के आदेश पर ट्रैफिक प्रभारी रामजीत सिंह (Traffic in-charge Ramjit Singh) के नेतृत्व में शुक्रवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दर्जनों वाहनों को पकड़ कर वाहनों के कागजात की जांच की गयी।

जांच के उपरांत जिन व्यक्ति के पास वाहन के कागजात (vehicle documents) नहीं पाए गए उनके वाहन को जब्त कर शहर थाना भेज दिया गया ।

वाहन को DTO के पास भेज कर फाइन कराया जाएगा

मौके पर उपस्थित ट्रैफिक प्रभारी रामजीत सिंह ने कहा कि शहर में अब लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

यदि चेकिंग अभियान (checking campaign) के दौरान कोई भी व्यक्ति वाहन चलाते समय बिना हेलमेट व कागजात के पाए जाते है तो उनके वाहन को DTO के पास भेज कर फाइन कराया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article