चाइबासा: सदर थाना (Sadar Thana) अंतर्गत शहीद चौक पर वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) चलाया गया। इस अभियान के दौरान एक चार पहिया वाहन जप्त कर थाने लाया गया जिसमें पूरी तरह से ब्लैक फ़िल्म (Black Film) लगा था।
उक्त वाहन के चालक ने अव्यवस्थित ढंग से वाहन को पार्क किया था जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गई थी। मामले में विधिसम्मत कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
चाईबासा पुलिस ने शहरवासियों से की अपील
इस अभियान के बाद चाईबासा पुलिस ने शहरवासियों से ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन करने की अपील की। दो पहिया या चार पहिया वाहन को मोडिफाइड (Modified) न करें।
चार पहिया वाहन में ब्लैक फ़िल्म नही लगाए। साथ ही प्रेसर हॉर्न (Pressure Horn) का प्रयोग न करे।
अपने नाबालिग बच्चों को दो पहिया/ चार पहिया वाहन चलाने को न दे, अन्यथा नाबालिग के साथ-साथ उनके अभिभावकों के विरुद्ध भी विधिसम्मत कानूनी कार्यवायी की जाएगी।
यह सभी सूचना चाईबासा पुलिस (Chaibasa Police) ने शहरवासियों को दी है।