गढ़वा: सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान (Road Safety Awareness Campaign) के तहत भवनाथपुर थाने (Bhavnathpur Police Station) की पुलिस ने खरौंधी मोड़, थाना मोड़ और कर्पूरी चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ओवरलोडिंग की भी जांच की गई
इस दौरान 18 बाइक और टेपों को जब्त किए गए। इस दौरान बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों चालकों (Drivers) को फूल देकर यातायात नियमों (Traffic Rules) के पालन करने का भी निर्देश दिया गया।
वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) के दौरान वाहन चालक का हेलमेट, लाइसेंस, कागजात के अलावे ओवरलोडिंग की भी जांच की गई।