Latehar News: SP अंजनी अनंज (Anjani Ananj) के निर्देश पर थाना गेट के पास सड़क सुरक्षा नियम के तहत परिचालन नहीं करने वाले बाइकों को जब्त किया गया।
इस संबंध में पुलिस निरीक्षक ने कहा कि थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना (Road Accident) में वृद्धि को देखते हुए वाहन जांच अभियान (Vehicle Inspection Campaign) चलाया गया।
दर्जनों बाइक जब्त
सड़क सुरक्षा नियम के विरुद्ध चल रहे दर्जन से भी अधिक बाइक को जब्त किया गया। बाइक चालक और चार पहिया वाहन चालक सड़क सुरक्षा के नियम को पालन करते हुए परिचालन करें नहीं तो आगे पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों से अपील की गई की अपने नाबालिग (Minor) बच्चों को बाइक परिचालन करने के लिए ना दें।