धनबाद: कालुबाथान ओपी अंर्तगत कांटाजानी मोड़ के समीप बलियापुर से आ रही सूमो गाड़ी ने केलियासोल से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
घटना में मोटरसाइकिल सवार लखीपुर निवासी प्रकाश महतो (30) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे मालती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल धनबाद भेज दिया।
घटना से आक्रोशित लोगों ने बलियापुर चिरकुंडा मुख्य सड़क को मुआवजा के लिए घंटों जाम कर दिया।
जाम की सूचना मिलते ही केलियासोल बीडीओ ललित कुमार एवं क्षेत्र के नेता ने परिवार को सारी सरकारी सुविधा समेत अन्य ने मदद करने का भरोसा दिया।
इसके बाद जाम हटाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया।