धनबाद में चलाया गया वाहन जांच अभियान, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के चौथे दिन जिला डीटीओ ओम प्रकाश यादव एवं डीएसपी यातायात राजेश कुमार के नेतृत्व व मार्गदर्शन में विशेष वाहन जांच अभियान जिले के सभी थाना क्षेत्र में चलाया गया।

इस दौरान तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाने वालों, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों तथा बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

अभियान में श्रमिक चौक, बैंक मोड़, रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर, बरवाअड्डा, स्टेशन रोड, मेमको मोड़ आदि प्रमुख चौक चौराहों पर हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने वाले लापरवाही एवं तेजी से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया।

अभियान में स्कूली एवं नाबालिग छात्रों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

एनएचएआइ दुर्गापुर पीआइयू (दिल्ली कोलकाता रोड) टीम ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर (बरवाअड्डा एक्सप्रेस वे) श्री मलय दत्ता के नेतृत्व में मुर्गाबनी गोविंदपुर में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article