पतरातू: पतरातू (Patratu) और आसपास के क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से लगातार वाहन चोरी होने का मामला सामने आ रहा है। हाल के दिनों में PTPS हनुमान मंदिर और SBI पतरातू (Patratu) के निकट मोटरसाइकिल की चोरी की घटना हुई है।
गुरुवार की शाम को SBI पतरातू के मुख्य द्वार के निकट जय नगर निवासी मदन किशोर सिंह अपने बैंक के कार्य से PTPS स्थित SBI पहुंचे थे।
थोड़ी देर बाद जब वे बैंक का कार्य कर वापस लौटे तो उनकी बाइक गायब थी।
काफी खोजबीन करने के बाद भी उन्हें जब मोटरसाइकिल नहीं मिली तो वे मोटरसाइकिल चोरी होने को लेकर पतरातू थाना में FIR दर्ज कराया।
2 दिन पूर्व ही हुई थी एक और मोटरसाइकिल चोरी
दो दिन पूर्व ही PTPS हनुमानगढ़ी के निकट एक मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी।
दूसरी ओर पतरातू लेक रिसॉर्ट से बासल की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग के इर्द-गिर्द बाइक और स्कूटी की चोरी होना आम बात हो गई है। किंतु बाइक चोरी करने वाले चोर पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं।