रांची: राजधानी रांची (Ranchi) के सिरमटोली चौक (Siromtoli Chowk) से पटेल चौक (Patel Chowk) के बीच 19 दिनों तक वाहनों की नो-इंट्री (No-Entry) रहेगी।
सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण (Sirmtoli flyover construction) का कार्य कर रही कंपनी से प्राप्त आवेदन के आलोक में ट्रैफिक SP हारिश बिन जमां ने यह आदेश जारी कर दिया है।
सिरमटोली चौक से पटेल चौक के बीच रहने वाले लोगों के लिए प्रवेश निषेध से छूट
इसके तहत 17 जून से 5 जुलाई तक सिरमटोली चौक से पटेल चौक एवं पटेल चौक से सिरमटोली चौक की ओर आने जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है।
हालांकि, सिरमटोली चौक से पटेल चौक के बीच रहने वाले लोगों के लिए प्रवेश निषेध से छूट प्रदान की जाएगी।
ट्रैफिक पुलिस की भी तैनाती
सिरमटोली चौक से पटेल चौक एवं पटेल चौक से सिरमटोली चौक की ओर आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहन की आवाजाही रांची रेलवे स्टेशन होकर होगी।
सिरमटोली से पटेल चौक के बीच रहने वालों के अलावा अन्य लोग अपने वाहन इस रोड पर न लेकर जा सकें।
इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की भी तैनाती होगी। ट्रैफिक पुलिस रोड के मुहाने पर लोगों को रोकने के लिए खड़ी रहेगी। बैरिकेडिंग भी की जाएगी।