मुंबई: कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके मशहूर अभिनेता (Actor) अरुण बाली (Arun Bali) (79) अब हमारे बीच नहीं रहे। शुक्रवार तड़के 4ः30 बजे उनका निधन (Death) हो गया।
वह लंबे समय से बीमार थे। कुछ माह पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
प्रशंसकों ने आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना
प्रशंसकों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होने अपने शानदार करियर में कई ऐसी फिल्में की हैं जो कि याद रखी जाएंगी।
3 इडियट्स, पीके और केदारनाथ जैसी फिल्मों में किया काम
उनकी फिल्मों में 3 इडियट्स (3Idiots), पीके (PK), केदारनाथ (Kedarnath), जमीन (Zameen) और सौगंध (Sogandh) आदि हैं। वह शानदार अभिनेता होने के साथ साथ कमाल के इंसान भी थे।
अरुण बाली ने अपने करियर में शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सुशांत सिंह राजपूत जैसे सितारों के साथ काम किया है।