दिग्गज ई-कॉर्मस कंपनी Flipkart ने हेल्थकेयर सेक्टर में की एंट्री, खरीद सकेंगे दवाइयां

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: दिग्गज ई-कॉर्मस कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर अब दवाइयों की भी बिक्री हो हो सकेगी।

फ्लिपकार्ट के सीनियर वीपी और हेड कॉरपोरेट डेवलपमेंट, रवि अय्यर ने बताया, “हम Sastasundar.com में निवेश के जरिए ई-फार्मेसी सेगमेंट में एंट्री करने को लेकर खुश हैं।

दिग्गज ई-कॉर्मस कंपनी Flipkart ने हेल्थकेयर सेक्टर में की एंट्री, खरीद सकेंगे दवाइयां

वालमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी सस्तासुंदर में मेजॉरिटी शेयर खरीदने का ऐलान किया है।

इसके साथ ही फ्लिपकार्ट ने अब भारत के ई-फार्मेसी और हेल्थकेयर सेक्टर में कदम रख दिया है। ई-कॉमर्स कंपनी ने ऑनलाइन फार्मेसी सस्तासुंदर मार्केटप्लेस (Sastasundar Marketplace) में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदी है। ई-कॉमर्स कंपनी ने फ्लिपकार्ट हेल्थ+ लॉन्च किया है। सस्तासुंदर मार्केट प्लेस का मुख्यालय कोलकाता में है और यह sastaSundar.com वेबसाइट संचालित करती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दिग्गज ई-कॉर्मस कंपनी Flipkart ने हेल्थकेयर सेक्टर में की एंट्री, खरीद सकेंगे दवाइयां

ऑनलाइन फार्मेसी में जापानी कंपनी का निवेश

सस्तासुंदर मार्केट प्लेस ग्राहकों को डिजिटल हेल्थकेयर की सेवाएं उपलब्ध कराती है। इसके फार्मेसी प्लेटफॉर्म पर 490 से अधिक फार्मेसी मौजूद हैं।

इसमें जापान के मित्सुबिशि कॉरपोरेशन और रोहतो फार्मा का निवेश है। फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कॉरपोरेट डेवलपमेंट प्रमुख रवि अय्यर ने अब इस कंपनी में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने पर खुशी जताई है। उन्होंने बताया कि सस्तासुंदरडॉटकॉम के लाखों ग्राहक हैं।

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी कंपनी की पकड़ मजबूत हुई

फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने इस साल अप्रैल 2021 में ट्रैवल और होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म क्लियरट्रिप (Cleartrip) में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदा था। फ्लिपकार्ट ने 15 अप्रैल को इस बात की जानकारी दी थी।

डील के अनुसार क्लीयरट्रिप का आपरेशन फ्लिपकार्ट द्वारा अक्वायर किया गया, लेकिन क्लीयरट्रिप का सेपरेट ब्रांड के रूप में काम जारी रहा।

इससे सभी कर्मचारियों की नौकरी बनी रही। इस डील ने फ्लिपकार्ट को अपना डिजिटल बिजनेस और मजबूत करने में मदद दी। वहीं ​हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी कंपनी की पकड़ मजबूत हुई।

Share This Article