Vodafone Idea International Roaming Pack : Vi के यूजर्स के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। Vodafone Idea (Vi) ने नया ट्रूली अनलिमिटेड इंटरनेशनल रोमिंग पैक (Unlimited International Roaming Pack) लॉन्च किया है।
वोडाफोन के इस पैक में यूजर्स को इंटरनेशनल ट्रैवलिंग के दौरान अनलिमिटेड वॉइस (Unlimited Voice) और डेटा (Data) का बेनिफिट मिलेगा।
कंपनी ने दावा किया है कि उसके इंटरनेशनल रोमिंग (IR) पैक में किसी तरह की कोई छिपी हुई शर्त नहीं है, जिससे यूजर्स को रोमिंग के दौरान डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम करना आदि शामिल है।
यानी यूजर्स को इंटरनेशनल रोमिंग (International Roaming) के दौरान बिना किसी लिमिट के डेटा एक्सेस मिलेगा।
24 घंटे से लेकर 28 दिनों तक की वैलिडिटी
वोडाफोन-आइडिया का यह इंटरनेशनल रोमिंग पैक पोस्टपेड (Postpaid) यूजर्स के लिए लाया गया है, जिसमें यूजर्स को 24 घंटे से लेकर 28 दिनों तक की वैलिडिटी मिलती है।
इस पैक के जरिए यूजर्स लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन में अपना हॉलिडे एन्जॉय कर सकेंगे। वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को एक IR पैक का सब्सक्रिप्शन लेने पर 81 देशों में फ्री रोमिंग (Free Roaming) की सुविधा मिलेगी।
मिलेगा अनलिमिटेड वॉइस और डेटा का एक्सेस
अपकमिंग क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर इंटरनेशनल ट्रैवल करने वाले यूजर्स को Vi के इन IR पैक्स की वजह से अनलिमिटेड वॉइस (Unlimited Voice) और डेटा का एक्सेस मिलेगा।
भारतीय यूजर्स ज्यादातर अमेरिका, यूरोपीय देश जैसे कि UK, फ्रांस, इटली, जर्मनी, ग्रीस आदि जाते हैं। इसके अलावा भारतीय टर्की, दुबई, सिंगापुर, थाइलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड जैसे देशों की भी यात्रा करते हैं।
Vi ने कई देशों के साथ की साझेदारी
Vi ने इसके लिए इन देशों के नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ साझेदारी की है, ताकि भारतीय यूजर्स को विदेशों में भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलती रहे।
इसके अलावा Vi पोस्टपेड रोमिंग पैक्स के साथ ऑल्वेज ऑन फीचर भी जोड़ा है, जिसकी वजह से पैक खत्म होने के बाद भी यूजर्स को International Roaming के दौरान एक्सट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
तो इस हिसाब से देश से बाहर घूमने जाने वाले लोगों के लिए यह इंटरनेशनल रोमिंग प्लान काफी बढ़िया है।