नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार को भारतीय नौसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया है।
वह इस समय पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ हैं। मौजूदा नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसलिए वाइस एडमिरल इसी दिन दोपहर से नौसेना स्टाफ चीफ का कार्यभार संभालेंगे।
वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार को एक जनवरी, 1983 को भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में कमीशन किया गया था।
लगभग 39 वर्षों की अपनी लंबी और विशिष्ट सेवा के दौरान उन्होंने विभिन्न कमांड, स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियों में काम किया है।
वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार के समुद्री कमांड में आईएनएस निशंक, मिसाइल कार्वेट, आईएनएस कोरा और गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस रणवीर जैसे युद्धपोत शामिल रहे हैं।
उन्होंने भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विराट की कमान भी संभाली है। उन्होंने पश्चिमी बेड़े के संचालन अधिकारी के रूप में भी कार्य किया।
पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्यभार संभालने से पहले वह मुख्यालय आईडीएस की एकीकृत स्टाफ समिति के प्रमुख थे।
वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार ने नेवल वॉर कॉलेज, यूएस, आर्मी वॉर कॉलेज, महू और रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज, यूके से कोर्स किया है।
उन्हें भारतीय नौसेना में शानदार करियर के दौरान विशिष्ट सेवाओं के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम), अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और विशिष्ट सेवा मेडल (वीएसएम) से अलंकृत किया जा चुका है।