उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने गुरु पूर्णिमा की दी बधाई

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: देश के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोगों को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) की बधाई दी।

उपराष्ट्रपति ने ट्वीट में लिखा, हैप्पी गुरु पूर्णिमा, ज्ञान प्रदान करने से लेकर चरित्र गढ़ने तक, गुरु हमारे जीवन में एक अमूल्य भूमिका निभाते हैं। आइए हम अपने जीवन में प्रकाश फैलाने के लिए अपने गुरुओं का आभार व्यक्त करें।

इस अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए, प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा, गुरु पुर्णिमा की बधाई। यह उन सभी अनुकरणीय गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है, जिन्होंने हमें प्रेरणा दी।

अमित शाह ने भी गुरु पूर्णिमा की बधाई दी

हमें मार्ग दिखाया और हमें जीवन के बारे में इतना कुछ सिखाया। हमारा समाज सीखने और ज्ञान अर्जित करने को अत्यधिक महत्व देता है। कामना करता हूं कि हमारे गुरुओं का आशीर्वाद भारत (India) को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुरु पूर्णिमा की बधाई दी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article