नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को साहित्य जगत में उनके योगदान के लिए ‘वातायन लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित होने पर बधाई दी।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा, अपनी कविता और लेखन के माध्यम से साहित्य जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को प्रतिष्ठित ‘वातायन लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
मेरी हार्दिक बधाई और भावी लेखन के लिए शुभकामनाएं।
लंदन के वातायन-ब्रिटेन संगठन द्वारा वातायन इंटरनेशनल अवार्ड्स कवियों, लेखकों और कलाकारों को उनके संबंधित क्षेत्रों में उनके अनुकरणीय कार्यों के लिए दिया जाता है।
इससे पहले प्रसून जोशी, जावेद अख्तर जैसी कई नामचीन हस्तियों को उनके साहित्यिक योगदान के लिए वातायन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।