उपराष्ट्रपति धनखड़ ने मोदी को बताया 21वीं सदी का युगपुरुष,गांधी से तुलना करने पर…

अपने सत्याग्रह और अहिंसा के माध्यम से हमें British शासकों की गुलामी से मुक्त कराया। भारत के यशस्वी PM Modi देश को उस रास्ते पर ले गए हैं

News Aroma Media
2 Min Read

Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने महात्मा गांधी को पिछली (20वीं) सदी का ‘महापुरुष’ और प्रधानमंत्री Narendra Modi को वर्तमान (21वीं) सदी का ‘युगपुरुष’ कहा है।

धनखड़ ने सोमवार को कहा….

“मैं एक बात कहना चाहता हूं…महात्मा गांधी पिछली सदी के ‘महापुरुष’ थे…नरेंद्र मोदी इस सदी के ‘युगपुरुष’ हैं।”

वह दक्षिण मुंबई के ओपेरा हाउस (Opera House) में श्रीमद राजचंद्र मिशन कार्यालय में महात्मा गांधी के आध्यात्मिक मार्गदर्शक श्रीमद राजचंद्र की जयंती के अवसर पर Mumbai में श्रीमद राजचंद्र स्मारक के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने मोदी को बताया 21वीं सदी का युगपुरुष,गांधी से तुलना करने पर… - Vice President Dhankhar called Modi a man of the era of the 21st century, on comparison with Gandhi…

उपराष्ट्रपति ने कहा कि महात्मा गांधी ने …

अपने सत्याग्रह और अहिंसा के माध्यम से हमें British शासकों की गुलामी से मुक्त कराया। भारत के यशस्वी PM Modi देश को उस रास्ते पर ले गए हैं, जो हम हमेशा से देखना चाहते थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पीएम मोदी में एक सामान्य बात यह है कि “वे श्रीमद राजचंद्रजी की भावना और शिक्षाओं को दर्शाते हैं।”

संसद सत्र के दौरान …

बढ़ते टकराव, अराजकता, हंगामा और कड़वाहट पर चिंता जताते हुए, धनखड़ ने संसद सदस्यों से श्रीमद राजचंद्र (Shrimad Rajchandra) के जीवन और शिक्षाओं पर ध्यान देने और उनके भाषणों को सुनने का आग्रह किया, जो उनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा।

Share This Article