बेगूसराय में एक साथ 12 दुकानों का ताला तोड़ने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

News Desk
2 Min Read

बेगूसराय: जिले के मंझौल बाजार में 29 जनवरी की रात हुए सनसनीखेज चोरी कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। एसपी योगेन्द्र कुमार के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने गहन अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार ने दी।

एसपी ने बताया कि 29 जनवरी की रात मंझौल बाजार में सड़क किनारे के 12 दुकानों का ताला तोड़कर करीब 42 हजार रुपया की चोरी कर लिया गया था।

घटना की सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर दीपक कुमार, मंझौल ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार तथा सशस्त्र बलों की विशेष टीम गठित की गई थी।

टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज सहित गहन अनुसंधान और त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का उद्भेदन किया है। विशेष टीम ने देर रात पुलिस ने मंझौल पंचायत-तीन के वार्ड संख्या-आठ में छापेमारी कर नरेश राम के पुत्र राज कुमार राज को गिरफ्तार किया है।

उसके पास से चोरी किए गए रकम में से 1981 रुपया, घटना में प्रयोग किया गया खंती, घटना के समय पहना हुआ जैकेट, जूता और दो मोबाइल बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए शातिर चोर से पूछताछ तथा इसके अन्य आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article