Amazon Prime Video पर इस OTT में विक्की कौशल लीड रोल में आयेंगे नजर

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘रामसेतु’ के बाद अब Amazon के OTT Prime Video ने धर्मा प्रोडक्शंस और लियो मीडिया कलेक्टिव (Dharma Productions and Leo Media Collective) के साथ मिलकर एक नई फिल्म का निर्माण करने का एलान शुक्रवार को किया है। हालांकि फिल्म का टाइटल (Title) अभी सामने नहीं आया है।

लेकिन इस फिल्म में अभिनेता (Actor) विक्की कौशल लीड रोल में नजर आयेंगे। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ फिल्म में तृप्ति डिमरी और एमी विर्क भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

यह एक मनोरंजक फिल्म (Funny Movie) होगी और मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आयेगी। दर्शकों ने ऐसी फिल्म नहीं देखी होगी।

यह फिल्म 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

हालांकि फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इस फिल्म को हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे।

जबकि फिल्म के निर्देशन की कमान अभिनेता व निर्देशक आनंद तिवारी संभालेंगे। यह फिल्म 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों (Movie Theaters) में रिलीज होने के बाद प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article