कांग्रेस नेता शशि थरूर और नगालैंड की युवती की बातचीत का Video हो रहा वायरल

कांग्रेस नेता ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पढ़ना मेरी बचपन से आदत बन गई थी और इसी के चलते आज तक मुझे वो चीजें याद है

News Update
3 Min Read

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वो किसी और वजह से ही Internet पर छाए हैं।

दरअसल, Internet Media पर शशि थरूर और नगालैंड (Nagaland) की एक युवती के बीच की बातचीत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवती खुद को थरूर का बड़ा प्रशंसक बताती हैं।

कांग्रेस नेता से सवाल करते हुए पूछा

कांग्रेस नेता शशि थरूर जब Nagaland में पार्टी के प्रचार के दौरान कुछ युवाओं से मिले तो इस दौरान एक युवती ने उन्हें बताया कि वो उनकी सबसे बड़ी प्रशंसक है।

युवती ने बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता से सवाल करते हुए पूछा ‎कि थरूर जी कृप्या एक चीज का राज खोलिए।

कोई एक ही समय पर गुड लुकिंग (Good Looking) और इतना बुद्धिमान (Intelligent) कैसे हो सकता है, जैसे आप हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

आप इतने सुंदर कैसे है- थरूर

शशि थरूर से जैसे ही महिला ने पूछा कि आप इतने सुंदर कैसे है, कांग्रेस नेता अपनी हंसी नहीं रोक पाए और कहा कि आप भी काफी प्यारे और अच्छे हैं।

थरूर ने हंसते हुए मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि सुंदर दिखने के लिए कुछ काम नहीं करता, आपको बस माता-पिता सोच समझकर चुनने होंगे।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि दरअसल, ये आपके जीन्स है जो आपकी पर्सनेलिटी (Personality) बनाते हैं।

थरूर द्वारा ट्वीट (Tweet) किए वीडियो में वो आगे कहते हैं कि सुंदर दिखने के अलावा अगर कोई समझदार और Intelligent बनना चाहता है तो आपको मेहनत करनी होगी।

ज्यादा पढ़ना मेरी बचपन से आदत थी

कांग्रेस नेता ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पढ़ना मेरी बचपन से आदत बन गई थी और इसी के चलते आज तक मुझे वो चीजें याद है।

उन्होंने कहा कि कुछ भी बोलने से पहले आपको उस चीज का ज्ञान (Knowledge) होना जरूरी है, जिस विषय पर आप बोलने जा रहे हो। थरूर ने आगे कहा कि आज मैं कहीं भी, कितने भी लोगों के सामने बिंदास बोल सकता हूं।

यह आसान नहीं था, लेकिन मैंने इसका अभ्यास किया और आपको भी यह पाने के लिए करना होगा।

Share This Article