प्रयागराज: Prayagraj में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) की योजना 11 फरवरी को बरेली के केंद्रीय कारागार टू में बनाई गई थी, यह बात काफी पहले साबित हो चुकी है।
अब जेल में अशरफ (Ashraf) से मिलने आए असद समेत शूटरों का Video Viral हो रहा है।
11 फरवरी को हुई इस मुलाकात का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) उर्फ गुड्डू बमबाज, असद, उस्मान और गुलाम के चेहरे साफतौर पर पहचान में आ रहे हैं।
इनमें से गुड्डू मुस्लिम को छोड़कर बाकी तीनों एनकाउंटर (Encounter) में मारे जा चुके हैं। बाकी शूटर अभी तक फरार हैं।
पौने दो घंटे जेल में बिताया
STF की जांच में अतीक अहमद के बेटे असद का आधार कार्ड पर्ची के साथ मिला था। दोपहर 1.22 बजे 7 से 8 लोग जेल आए थे जो 3.14 बजे बाहर निकले।
पौने दो घंटे जेल में बिताने के बाद वे चले गए। इससे पहले 26 सितंबर 2021 से 26 जून 2022 के बीच में नौ मुलाकातें कंप्यूटराइज्ड पर्ची (Computerized Slip) से कराई गई थीं।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक समेत सात अधिकारी व कर्मचारी निलंबित
शेष 23 मुलाकातें 14 आवेदन पत्रों पर मैनुअल तरीके से कराई गई थीं। इन मुलाकातों के लिए केवल दो से तीन लोगों के नाम पते और पहचान पत्र जमा कराए गए थे।
इन बिंदुओं पर जांच के बाद पुलिस व DIG जेल की रिपोर्ट के आधार पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक समेत सात अधिकारी व कर्मचारी निलंबित हो चुके हैं।
उमेश पाल हत्याकांड की दोबारा होने लगी चर्चा
जेल वार्डर शिवहरि अवस्थी व मनोज गौड़ अभी जेल में बंद हैं। इनके खिलाफ SIT मुकदमा भी दर्ज करा चुकी है। अब वीडियो वायरल होने से उमेश पाल हत्याकांड की दोबारा चर्चा होने लगी है।
राशिद-फुरकान को सद्दाम-लल्ला लाए थे मिलवाने
बिथरी पुलिस व SIT ने अशरफ से मुलाकात करने वाले जिन राशिद और फुरकान को गिरफ्तार किया था, वे भी अशरफ को नहीं जानते थे।
राशिद ने बताया कि लल्ला गद्दी उसका फुफेरा भाई है। बिरादरी का होने के नाते वह उसे 25 जनवरी को अशरफ से मिलवाने ले गया था।
इस दौरान जाइद गद्दी, बब्बू गद्दी आदि लोग साथ थे।
उधर, फुरकान ने बताया था कि मौसेरे भाई नाजिश के दोस्त लल्ला गद्दी के साथ सद्दाम को दो साल पहले देखा था।
सद्दाम से भी वह Instagram के जरिये जुड़ गया था। एक बार सद्दाम ने उसे बुलाया कि अशरफ से मिलने कुछ लोग आ रहे हैं तो वह भी कभी जेल न देखने की वजह से चला आया। इसी में वह फंस गया है।