Pakistani Girl dance : कुछ महीनों पहले ही ‘मेरा दिल ये पुकारे’ (Mera Dil Ye Pukare) गाने पर एक पाकिस्तानी लड़की (Pakistani Girl) का डांस सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब तेजी से वायरल हुआ था।
इस Video के वायरल होने के बाद जगह-जगह पर लोग इस गाने पर झूमते नजर आए थे।
वहीं Pakistan से अब एक और Video सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
वायरल हो रहे इस Video में आप देख सकते हैं कि दो पाकिस्तानी लड़कियां पूरे स्टेज (Stage) पर अपने डांस से लोगों का मनोरंजन कर रही हैं।
लड़कियां Bollywood गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस कर रही हैं।
Video देख दीवाने हुए लोग
वहीं भीड़ उनकी मोहक अदाओं (Charming Ways) की दीवानी हो रही है।
लड़की ब्लैक को-ऑर्ड लहंगा और ब्लू को-ऑर्ड लहंगा पहने नजर आ रही है। Video देखने लायक है।
इस Video में नेटिजन्स (Netizens) भी खूब प्यार बरसा रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=Xoyn4rS4wv4&ab_channel=RWorldOfficial
YouTube पर अब तक मिल चुके हैं 1.4K व्यूज
इस Video को R वर्ल्ड ऑफिशियल (R World Official) ने Youtube पर शेयर किया है जो सोशल मीडिया के लिए नया सनसनीखेज वीडियो (New Sensational Video) बन रहा है।
इस वीडियो को 1.4K Views मिल चुके हैं। यह Video आपके सारे मूड ठीक कर देगा।