ICICI Bank लोन केस में वीडियोकॉन के मालिक वेणुगोपाल धूत गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने ICICI बैंक लोन केस (ICICI Bank Loan Case) में वीडियोकॉन (Videocon) के संस्थापक वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार किया है। CBI से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

वीडियोकॉन के संस्थापक गिरफ्तार

सूत्रों ने सोमवार को बताया कि CBI ने वीडियोकॉन (Videocon) के संस्थापक वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार किया है।

ICICI Bank लोन केस में वीडियोकॉन के मालिक वेणुगोपाल धूत गिरफ्तार - Videocon owner Venugopal Dhoot arrested in ICICI Bank loan case

जांच एजेंसी ने इस मामले में ICICI बैंक की पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। कोचर दंपति फिलहाल तीन दिनों की CBI रिमांड पर हैं।

उल्लेखनीय है कि CBI ने बैंक लोन (Bank Loan) से जुड़े मामले में ICICI बैंक की पूर्व CEO एवं MD चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन के संस्थापक वेणुगोपाल धूत को आरोपी बनाया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article