बाइक का चक्का फटने से युवक जख्मी

Central Desk
1 Min Read

Jamshedpur Youth Injured When bike Wheel Explodes: जमशेदपुर जिले के सीतारामडेरा छायानगर (Sitaramdera Chhayanagar) निवासी विकास गोराई बाइक चलाने के दौरान अचानक बाइक का चक्का फटने से रोड में गिरकर जख्मी हो गया।

जिसके बाद युवक को इलाज के लिए MGM अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया है।

घटना के संबंध में विकास गोराई ने बताया कि वह बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था इसी दौरान अचानक गोलचक्कर के पास बाइक का चक्का फट गया। जिससे वह चलती Bike से सड़क पर जा गिरा और ज़ख्मी हो गया।

Share This Article