शाट सर्किट से गांव में लगी आग, 12 घर जले

ग्रामीणों ने फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी रामकृपाल कंस्ट्रक्शन (Ramkripal Construction) के पानी के चार टैंकरों से आग पर काबू पाया

News Desk
1 Min Read
#image_title

साहिबगंज : राजमहल थाना (Rajmahal Police Station) क्षेत्र के सुखसेना बुधवरिया गांव (Sukhsena Budhwariya Village) में गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे भीषण आग (Fire) लग गई।

आग की लपटें इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते 12 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे घर व उसमें रखे सामान जलकर राख हो गए।

ग्रामीणों ने फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी रामकृपाल कंस्ट्रक्शन (Ramkripal Construction) के पानी के चार टैंकरों से आग पर काबू पाया।

Share This Article