बैल के हमले से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

Central Desk
1 Min Read

Latehar Person Injured by Bull Attack : लातेहार (Latehar) जिले के बेतला के ग्राम कुटमू के टंडियाही टोला निवासी 52 वर्षीय सुरेश सिंह पर कुछ दिनों पहले एक बैल (Bull ) ने हमला कर दिया था। जिससे सुरेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

इसके बाद उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां बुधवार को अचानक हृदय गति रुक जाने से उनकी मौत हो गई।

मामले के संबंध में मृतक के पुत्र विदेशी सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व कुटमू चौक से पैदल घर लौटने के दौरान एक आवारा बैल ने पिता सुरेश सिंह को पटककर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसका ईलाज भी कराया गया था। पर इसी दौरान बीते बुधवार को सुरेश ने अचानक दम तोड़ दिया।

बाद में परिजनों ने स्थानीय श्मशानघाट में सुरेश के शव का दाह-संस्कार किया। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो नाबालिग बेटे – बेटी को छोड़ गया।

Share This Article