खूंटी: पेड़ से इमली तोड़ने जैसे मामूली विवाद में तोरपा थाना (Torpa Police Station) खेत्र के अंगराबारी गांव में रविवार एक व्यक्ति की हत्या (Murder) कर दी गई।
पुलिस ने हत्या के आरोप में कुद लोगों को हिरासत (Custody) में लिया है। जानकारी के अनुसार दोपहर इमली तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडो और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया।
दोपहर लगभग 12 बजे हुई घटना
इस घटना में अंगराबारी गांव के संजय भोक्ता (45) की मौत हो गई, जबकि उसके चचेरे भाई दुखू भोक्ता (35) गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोपहर लगभग 12 बजे हुई इस घटना की सूचना मिलते ही तोरपा के पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह और थाना प्रभारी दीपक कुमार तुरंत अंगराबारी पहुंचे और गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा।
खुदू प्रधान से चल रहा विवाद
सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में चिकित्सकों ने संजय भोक्ता को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में संजय के चचेरे भाई दुखु भोक्ता के सिर में भी गंभीर चोट लगी है।
उसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घायल दुखू भोक्ता ने बताया कि उन लोगों का गांव में 13 एकड़ 28 डिसमिल की एक पुश्तैनी जमीन (Ancestral Land) है।
लगभग दो वर्ष पूर्व उनकी इस पुश्तैनी जमीन पर गांव के ही खुदू प्रधान और उनके परिवार के लोग जबरदस्ती अपना दावा करने लगे। इसे लेकर खुदू प्रधान (Khudhu Pradhan) से उसका विवाद चल रहा है।
एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग
रविवार को उन्हें यह जानकारी मिली की उनके उक्त पुश्तैनी जमीन पर लगे इमली के पेड़ से खुदू प्रधान के परिवार के लोग इमली तोड़ रहे हैं।
इस पर वे दोनों चचेरे भाई और उनकी पत्नी रीना देवी मौके पर पहुंचे और पेड़ से इमली तोड़ने का विरोध किया।
इसी बात पर खुदू प्रधान के परिवार के लगभग एक दर्जन लोगों ने हरवे हथियारों के साथ उन लोगों पर अचानक से जानलेवा हमला कर दिया।
संजय की मौत की खबर मिलते ही गांव के लोग उग्र हो गए।
मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर अंगराबारी के पास रांची-सिमडेगा रोड (Ranchi-Simdega Road) को जाम कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था।