धनबाद: धनबाद के घनुडीह ओपी अंतर्गत बीसीसीएल के एरिया 10 के सीकेडब्ल्यू साइडिंग के पास जंगल कटवाने पहुंची बीसीसीएल टीम और स्थानीय लोगों के बीच मंगलवार को विवाद हो गया।
नोकझोंक के बाद ग्रामीणों ने अधिकारियों पर हमला कर दिया। अधिकारी किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागने में कामयाब रहे।
ग्रामीण इसे साजिश बता रहे हैं।स्थानीय लोगों की मानें तो यहां पर 11 सौ परिवारों की आबादी है और बीसीसीएल बिना पुनर्वास किए यहां पर कोयला निकालने की मंशा से जंगल की कटाई करा रही है। वन विभाग की अनुमति इनके पास नहीं है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीसीसीएल जंगल की कटाई के माध्यम से यहां अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है।
उनको आशंका है कि धीरे-धीरे यहां रह रहे लोगों को जबरन यहाँ से भगा दिया जाएगा। इसके बाद यहां बीसीसीएल कोयला का उत्खनन करेगी।
ग्रामीणों ने मांग की है कि बीसीसीएल पहले पुनर्वास की व्यवस्था करे, उसके बाद ही यहां कोई विस्तारीकरण कार्य करने की कोशिश करे।
इधर बीसीसीएल अधिकारियों का कहना है कि बीसीसीएल की टीम एक अधिकारी के साथ सर्वे करने गई थी और यहां टीम पर हमला कर दिया गया।
ग्रामीणों का सवाल यह है कि सर्वे करने वाले लोग सर्वे के रजिस्टर और कलम लेकर आते हैं।
लेकिन यहां अफसर पेलोडर लेकर पहुंचे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि बीसीसीएल के पास वन विभाग की अनुमति नहीं है।
बिना अनुमति के पहले भी कुजामा कोलियरी के केशनंदी जंगल में सैकड़ों पेड़ को काट दिया गया था जो कि पर्यावरण के लिए खतरनाक है।