मेघालय में BSF की चौकी पर ग्रामीणों ने किया हमला, दो जवान समेत 5 घायल, जानिए वजह

News Aroma Media
2 Min Read

शिलॉन्ग: मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में गांव के लोगों ने BSF की चौकी पर हमला (BSF Outpost Attacked) कर दिया। इस हमले में दो जवानों समेत पांच लोग घायल हुए हैं।

यह घटना रविवार की बताई जा रही है। BSF का कहना है कि बीते कुछ दिनों से BSF ने कई तस्करों (Smugglers) को पकड़ा है, जिससे नाराज होकर गांव के लोगों ने चौकी पर हमला कर दिया।

मेघालय में BSF की चौकी पर ग्रामीणों ने किया हमला, दो जवान समेत 5 घायल, जानिए वजह-Villagers attacked BSF post in Meghalaya, 5 including two jawans injured, know the reason

रात करीब 10 बजे लोगों की भीड़ ने बीएसएफ चौकी पर किया पथराव

घटना शिलॉन्ग (Shillong) से दक्षिण में 100 किलोमीटर दूर स्थित उमसिएम गांव की है। जहां रविवार रात करीब 10 बजे लोगों की भीड़ ने BSF की चौकी पर हमला बोल दिया।

गुस्साए लोगों ने चौकी पर पथराव किया, जिसमें BSF के दो जवान घायल हो गए। वहीं BSF की जवाबी कार्रवाई में तीन लोग घायल हुए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

BSF के मेघालय फ्रंटियर के आईजी प्रदीप कुमार (IG Pradeep Kumar) ने बताया कि बीते कुछ दिनों में BSF ने बांग्लादेश की ओर की जा रही तस्करी पर नकेल कसी है। साथ ही तस्करों की पहचान की है। इसी से नाराज होकर चौकी पर हमला किया गया।

मेघालय में BSF की चौकी पर ग्रामीणों ने किया हमला, दो जवान समेत 5 घायल, जानिए वजह-Villagers attacked BSF post in Meghalaya, 5 including two jawans injured, know the reason

स्थानीय लोगों ने क्या लगाए आरोप

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि भीड़ द्वारा चौकी पर हमले से कुछ देर पहले वाहन से जा रहे तीन लोगों की गाड़ी चौकी के पास खराब हो गई थी।

इससे नाराज होकर BSF ने तीनों के खिलाफ तस्करी का मामला (Smuggling Case) दर्ज कर लिया था। जैसे ही यह खबर गांव वालों को लगी तो वह इकट्ठा होकर चौकी पहुंच गए और पथराव कर दिया।

मेघालय में BSF की चौकी पर ग्रामीणों ने किया हमला, दो जवान समेत 5 घायल, जानिए वजह-Villagers attacked BSF post in Meghalaya, 5 including two jawans injured, know the reason

स्थानीय लोगों ने BSF के जवानों पर शराब पीकर ड्यूटी (Drunken Duty) करने का भी आरोप लगाया। हालांकि BSF के अधिकारियों ने इन आरोपों को नकार दिया है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

TAGGED:
Share This Article