धनबाद: निरसा थानाक्षेत्र के मुगमा मोड़ के समीप शक होने पर कुछ ग्रामीणों ने टाटा मैजिक वाहन को रोका।
वाहन में 10 पशुओं को जघन्य तरीके से बांधकर ले जाया जा रहा था।
पूछे जाने पर चालक ने पशुओं को पश्चम बंगाल से झारखंड के गोविंदपुर ले जाने की बात कही।
ग्रामीणों ने पशुओं से भरे वाहन को पकड़ लिया और निरसा पुलिस की गश्ती दल को सौंप दिया गया।
सूत्रों के अनुसार इस तस्तकरी में निरसा थाना अंतर्गत तेतुलिया निरसा क्षेत्र के कई लोग शामिल हैं।