धनबाद में ग्रामीणों ने दिया एक दिवसीय धरना

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

धनबाद: महुदा क्षेत्र के तेलमोच्चो जलापूर्ति योजना को अविलंब चालू करने की मांग को लेकर स्वयंसेवी संस्था जन कल्याण विकास केंद्र तेलमोच्चो के सहयोग से ग्रामिणों ने रविवार को तेलमोच्चो बाजार पानी टंकी परिसर में एक दिवसीय धरना दिया।

संस्था के सचिव दुखु महतो ने कहा कि उन्होंने कई बार विभाग को लिखित आवेदन देकर टंकी चालू करने की मांग की है।

परंतु चार महिने में इसपर कोई भी सार्थक पहल नहीं हुई। क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस योजना का उद्घाटन ऑन लाइन किया था।

इधर, विभागीय लापरवाही के कारण आज तक इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल सका और लोहापट्टी, तेलमोच्चो व कांड्रा पंचायत के लगभग 20 हजार की आवादी के समक्ष जल संकट की समस्या उत्पन्न हो गई है।

महिलाऐं दो-तीन किलोमीटर दूर दामोदर से पानी लाने को विवश हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने चेतावनी दिया है कि यदि शीघ्र ही टंकी को चालू कर इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो ग्रामीण जिला व राज्य मुख्यालय में धरना देने को बाध्य होंगें।

धरना में मुख्य रूप से जिप सदस्य मुरारी मोहन सिंह, बामापद सुत्रघार, बबलू रजक, गणेश राम, मोहन मोदक, गोविन्द महतो, किशुन गोप, दिलिप महतो, गयाराम राय,खुदन सिंह,दुखु महतो, संजना देवी, कमली देवी, हीरा देवी, ठंडा देवी,सावित्री देवी,चमेली देवी,बिजली देवी,राधिका देवी, पिंकी देवी, चिंतामणी देवी आदि मौजूद थे।

Share This Article