दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत हरीपुर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय (Upgraded Primary School) में सोमवार को ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया। ग्राम प्रधान सुरेश मुर्मू (Village Head Suresh Murmu) के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ताला लगाया।
स्कूल में ताला जड़े जाने की सूचना पाकर संकुल सेवी गौरांग साहा (Package Supervisor Gaurang Saha) ग्रामीणों को समझाने पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी बातें नहीं सुनी।
प्रतिदिन सिर्फ एक ही शिक्षक स्कूल पहुंचते
ग्रामीणों का आरोप है कि यहां के शिक्षकों ने स्कूल को बदहाल कर दिया, जिसके कारण मजबूरन में हमें ताला जड़ना पड़ा। इस बीच खबर पाकर शिकारीपाड़ा BDO संतोष कुमार चौधरी और BEEO अमिताभ झा स्कूल पहुंचे।
जांच करने पर दोनों अधिकारियों को भी स्कूल में कुव्यस्था (Mismanagement) मिली। BDO ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
ग्राम प्रधान सुरेश मुर्मू और अभिभावकों (Suresh Murmu and parents) ने बताया कि स्कूल में शिक्षक अनुपस्थित रहते हैं। बच्चों को भोजन नहीं दिया जाता है। जबकि स्कूल में चार शिक्षक पदस्थापित हैं।
लेकिन प्रतिदिन सिर्फ एक ही शिक्षक स्कूल पहुंचते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आज आने वाले शिक्षक कल नहीं आते। जो कल आते हैं वो दूसरे दिन नहीं आते सिर्फ बहाना बनाकर शिक्षक अनुपस्थित रहते हैं।
बच्चों को नहीं पढ़ाते शिक्षक
ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल बच्चे पढ़ना चाहते हैं, लेकिन शिक्षक नहीं पढ़ाते। स्कूल में नियमित कक्षाएं नहीं होती।
यहां के अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए इस स्कूल (School ) पर निर्भर हैं। स्कूल में पेयजल की भी समस्या है। चापाकल विगत दो महीने से खराब है।
BDO ने बताया कि 25 जनवरी को BEEO Amitabh Jha ने स्कूल का निरीक्षण किया था। स्कूल में एक शिक्षक अनुपस्थित थे।
उनकी हाजिरी तत्काल काट दी गई है। स्कूल आने पर अनुपस्थित शिक्षक (Teachers) ने खुद से अपनी हाजिरी बना ली। उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।