धनबाद: कतरास थाना अंतर्गत चैतूडीह में बुधवार को ग्रामीणों ने बीसीसीएल द्वारा संचालित कांटा घर को हटाए जाने का विरोध किया।
विरोध बढ़ता देख सीआरपीएफ के जवान और बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना था कि कांटा घर हटाए जाने से हजारों बेरोजगार हो जाएंगे और भूख के कगार पर आ जाएंगे, इसलिए कांटा घर यहां से नहीं हटाया जाए।
हालांकि ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए अधिकारियों ने कांटा घर को हटाने का मामला स्थगित कर दिया।