Villagers took Police Hostage: साहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मठिया डेरा में आज शुक्रवार को एक जमीन विवाद (Land Dispute) ने हिंसक रूप ले लिया।
वहीं विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। उग्र भीड़ ने थाना प्रभारी मदन कुमार (Madan Kumar) सहित कुछ पुलिसकर्मियों को भी बंधक बना लिया।
जिसके बाद स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हवा में तीन राउंड फायरिंग की।
घटनास्थल पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।
क्या है विवाद?
ग्रामीणों के अनुसार, शोभापुर डेरा निवासी पप्पू यादव के पूर्वजों ने मठिया स्थित मंदिर के लिए दो कट्ठा जमीन दान में दी थी।
लेकिन, मंदिर से जुड़े जय दुबे ने कथित तौर पर दो कट्ठा जमीन के बदले एक बीघा जमीन पर कब्जा जमा लिया। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और जमीन वापस करने की मांग करने लगे।
पप्पू यादव के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दूसरे पक्ष से पैसे लेकर उनका पक्ष लिया है। इसी के चलते पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और मुख्य सड़क को जाम कर दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
SDPO Kishore Tirki ने बताया कि पुलिस जमीन विवाद की जांच करने पहुंची थी, लेकिन एक पक्ष उग्र हो गया और थाना प्रभारी को कुछ देर के लिए बंधक बना लिया।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मजबूरन हवाई फायरिंग करनी पड़ी। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।