नई दिल्ली: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) की डिशवॉशिंग ब्रांड विम ने विम मैटिक के लॉन्च के साथ मशीन डिशवॉश सेगमेंट में कदम रखने का ऐलान किया है।
कोरोनावायरस महामारी के कारण देश भर में लगाए लॉकडाउन में लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कई और कामों के साथ घर के कामों को संभालने की जिम्मेदारी भी एक अकेले इंसान के कंधे पर आ गई, ऐसे में विम की मांग में 250 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला।
इसी आधार पर विम ने हैंड डिशवॉशिंग के साथ मशीन डिशवॉशिंग के क्षेत्र में भी अपने विस्तार को लेकर सोचा और इसी के साथ कंपनी की नई प्रोडक्ट उपभोक्ताओं के सामने पेश की गई।
विम मैटिक मशीन डिशवॉशर को कुछ इस तरीके से बनाया गया है, जो कि डिशवॉशर में भी बर्तनों से तेल-मसालों को छुड़ाने में कारगर है।
इस लॉन्च पर बात करते हुए हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड में होम केयर की कार्यकारी निदेशक प्रभा नरसिम्हन ने कहा, जिद्दी तेल और चिकनाहट से निजात दिलाने में विम की ताकत की वजह से उपभोक्ताओं का इस पर भरोसा रहा है।
जब लोग घरों में डिशवॉशर को लेने के बारे में सोचते हैं, तो यह हमारे लिए स्वाभाविक है कि हम भी इस अपग्रेड में उनके भागीदार बने।
विम मैटिक को भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है और इससे यह बात गलत साबित हो जाएगी कि मशीन डिशवॉशर भारत के लिए बने ही नहीं होते हैं।
विम मैटिक रेंज के प्रोडक्ट्स सभी तरह के डिशवॉशर्स और बर्तनों के लिए उपयोगी हैं और खरीदने के लिए यह अमेजन पर उपलब्ध है।