Vinay Kumar Becomes the New DGP of Bihar: राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस 1991 Vinay Kumar को बिहार का नया DGP नियुक्त किया है। वे दो साल तक इस पद पर रहेंगे।
शुक्रवार को गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी। विनय कुमार अभी बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम (Bihar Police Building Construction Corporation) में DG सह CMD थे।
प्रभारी DGP की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे DG निगरानी अन्वेषण ब्यूरो Alok Raj को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम में DG सह CMD की जिम्मेदारी मिली है।