कोडरमा सीट से विनोद सिंह ने किया नामांकन

Central Desk
1 Min Read

Nomination of Vinod Singh: कोडरमा संसदीय सीट से मजदूर दिवस पर बुधवार को भाकपा माले के विधायक विनोद कुमार सिंह (Vinod Kumar Singh) ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

विनोद INDIA के संयुक्त उम्मीदवार हैं। इस दौरान JMM से कल्पना सोरेन (Kalpana Soren), CPI माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, JMM के राज्यसभा सदस्य डॉ. सरफराज अहमद, विधायक सुदिव्य कुमार सहित अन्य कई नेता मौजूद थे।

विनोद सिंह ने कहा कि पिछले दस वर्षों की बात करें तो गिरिडीह और Koderma की आवाज संसद में सुनाई देनी बंद हो गई थी। इन दोनों जिलों का परम्परागत उद्योग अभ्रक हाशिए पर है। गिरिडीह और Koderma जिलों के लोग पूछ रहे कि विकास कब होगा।

Share This Article