हेमंत सोरेन से मिले समन्वय समिति के सदस्य विनोद, योगेंद्र और फागू

News Alert
0 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) से मंगलवार को नवगठित झारखंड राज्य समन्वय समिति के सदस्य के रूप में दर्जा प्राप्त मंत्री सह पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय, योगेंद्र प्रसाद महतो व फागू बेसरा (Yogendra Prasad Mahato and Fagu Besra) ने उनके कांके रोड स्थित आवास पर मुलाकात की।

सदस्यों ने मुख्यमंत्री को बुके (Bouquet) भेंटकर और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।

Share This Article