देवघर: मधुपुर महाविद्यालय में चल रही सेमेस्टर 3 की आंतरिक परीक्षा के दौरान कोविड-19 नियमों का उल्लंघन देखने को मिल रहा है।
सरकार द्वारा परीक्षाएं लेने के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई हैं और एसकेएमयू के भी जो निर्देश हैं, उन सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
ना ही परीक्षार्थी मास्क पहने हुए हैं और ना ही 2 गज की दूरी का पालन हो रहा है, और ना ही महाविद्यालय में सैनिटाइजेशन की कोई व्यवस्था है।
यदि ऐसे में महाविद्यालय से कोविड-19 का संक्रमण फैलता है तो क्यों ना इसके लिए पूरा जिम्मेदार मधुपुर महाविद्यालय प्रशासन को ठहराया जाए।
मधुपुर महाविद्यालय के अनुसार यदि इतनी भीड़ लगाकर परीक्षाएं ली जा सकती हैं तो फिर कक्षाएं भी क्यों ना संचालित कर दी जाए।
इस संबंध में जब छात्र नेताओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्राचार्य महोदय को इन सब बातों से कोई मतलब नहीं है।
जहां सरकार अभी भी कोविड-19 के खतरे को लेकर एतिहात बरत रही है वहीं मधुपुर महाविद्यालय कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है।